#JaunpurLive :चोरी के सामान और नकदी समेत दो अभियुक्त हुए गिरफ्तार



सुइथाकलां(जौनपुर) । शुक्रवार की सुबह चेकिंग के दौरान सरपतहाॕ पुलिस ने चोरी के सामान और नकदी के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया|बताया जाता है कि चौकी प्रभारी रामदवर यादव अपने पुलिस कर्मियों के साथ भ्रमण पर थे,उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर भुसौड़ी नहर की पुलिया के पास से दो सन्दिग्ध पाए गए|जिसमें एक की पहचान थाना क्षेत्र के अरसिया (डिहवा)निवासी रवि यादव पुत्र फिरतू और दूसरा नीरज यादव पुत्र ओम प्रकाश निवासी बघरवारा के रूप में हुई|जिनके पास से पुलिस को एक जियो की मोबाइल,पाकेट डायरी व आधार कार्ड समेत1050रूपये नकद तलाशी के दौरान बरामद हुआ|दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय को भेज दिया|


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments