नया सबेरा नेटवर्क
देवर को बचाने गई भाभी पर भी हमला कर किया घायल
सिकरारा,जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के रीठी गड़रहा गांव में बुधवार की शाम मोटरसाइकिल सवारों ने पाइप फटने के विवाद को लेकर एक युवक के पेट में गोली मार दी और साथ में लाठी-डंडे से मारकर उसका सिर भी फोड़ दिया। देवर को बचाने पहुंची भाभी को भी बदमाशों ने लाठी से पीटकर घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामवासी जिला अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरों ने स्थिति नाजुक देखकर दोनों को बीएचयू रेफर कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी जितेंद्र यादव उम्र 28 वर्ष पुत्र छत्रपाल यादव बीते मंगलवार को अपने दरवाजे के सामने पाइप फैलाकर खेत की सिंचाई कर रहे थे उसी समय उनके गांव का अभिषेक यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर जा रहा था जिससे पाइप फट गई यह देखकर जितेंद्र की भाभी ने विरोध किया तो वे लोग गाली गलौज देते हुए मारपीट पर उतारू हो गए। किसी तरह ग्राम वासियो ने मामले को शांत किया लेकिन बुधवार की सुबह 10 बजे के करीब जितेंद्र मंगलवार की घटना का हवाला देते हुए अभिषेक के खिलाफ लिखित शिकायत थाने पर दिया। दिन में 12 बजे के करीब मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को थाने पर बुलाया। शाम लगभग 3 बजे जितेंद्र अपने दरवाजे पर चारपाई पर बैठा था और उसकी भाभी रेखा यादव बरामदे में बैठी थी तभी अभिषेक दो अज्ञात लोगों को साथ मोटरसाइकिल से पहुंचा जिसमें दो गमछा से मुह बांधे हुए थे और हाथ में डंडा लेकर भी बैठे थे। उन लोगों ने गाड़ी रोक कर असलहा निकाला और जितेंद्र के पेट में गोली मार दी। घटना को देखते ही भाभी देवर के ऊपर लेट गई तो बदमाशों ने उनको भी मार पीट दिया और फरार हो गए। इस संबंध में ग्राम वासियों ने बताया कि अभिषेक अपराधी किस्म का था जो आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम देता रहता है जिसका जिक्र जितेन्द्र ने प्रार्थना पत्र मे दिया था लेकिन यहां पुलिस की लापरवाही उजागर हो गई यदि उसे तत्काल पकड़ कर थाने लाई होती तो ऐसी घटना नहीं घटती।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3ocwcmj
from NayaSabera.com
0 Comments