नया सबेरा नेटवर्क
लूट की घटना को अंजाम देने में जुटे थे
बदलापुर,जौनपुर। स्थानीय व महराजगंज थाने की पुलिस ने मुठभेड़ के दरम्यान तीन शातिर लूटेरो को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस इंकाउंटर में तीनो बदमाश पुलिस की गोली से घायल हो गये है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस के अनुसार मंगलवार की रात बदलापुर और सिंगरामऊ थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में इलाके में भ्रमण कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि दुगौली जाने वाले मार्ग पर पीली नदी के पास तीन शातिर लूटेरे किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी किया। खुद को घिरता देख बदमाशो ने पुलिस बल पर गोलियां बरसानी शुरू कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायर किया। जिसमें तीनो बदमाश घायल हो गये। तीनो घायल बदमाशों को अस्पताल भेजा गया। घायल बदमाशो में अजय पासी पुत्र पन्ना निवासी घरवासपुर थाना महराजगंज, भानु पुत्र रमेश निवासी पट्टीदयाल थाना बदलापुर और अंकित मौर्या पुत्र कृपाशंकर मौर्या निवासी सराबिभार थाना महराजगंज शामिल है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Db2B0M
from NayaSabera.com
0 Comments