नया सबेरा नेटवर्क
प्रबंध संकाय के सात विद्यार्थियों को मिला नियुक्ति पत्र
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर में केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल की ओर से प्रबंध अध्ययन संकाय के सात विद्यार्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। यह पत्र कुलपति निर्मला एस. मौर्य ने दिया। उन्होंने ने कहा कि वि·ाविद्यालय के विद्यार्थियों को रोजगार की उपलब्धता के लिए प्रयास किए जाएंगे। रोजगार मुहैया कराने के लिए शीर्ष स्तर की कंपनियों को कैंपस सेलेक्शन के लिए बुलाया जाएगा ताकि विद्यार्थियों को अच्छे पैकेज पर नियुक्ति मिल सके। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास से ही सफलता मिलती है। ट्रेनिंग और प्लेसमेंट सेल के समन्वयक डॉक्टर संदीप सिंह ने कहा कि प्रबंध अध्ययन संकाय के सात विद्यार्थियों का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। उन्हें सुल्तानपुर, प्रयागराज और आसपास के क्षेत्रों में नियुक्ति दी गई है। इस अवसर पर प्रो. बीबी तिवारी, प्रो.अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो.बीडी शर्मा, डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ.रजनीश भास्कर,डॉ रसिकेश नवजात, डॉ आशुतोष सिंह, श्याम जी त्रिपाठी इत्यादि उपस्थित थे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31d8yxk
from NayaSabera.com
0 Comments