नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। पुस्तक ज्ञान का भंडार है उसमें निहित ज्ञान के प्रकाश से समाज आलोकित होता है। ज्ञान के प्रसार में पुस्तकों का योगदान अच्छूण है। उक्त विचार कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में पुस्तकालय समिति के तत्वाधान में आयोजित पुस्तक प्रदर्शनी के अवसर पर हुई विचार गोष्ठी में प्राचार्य मेजर डॉ रमेश मणि त्रिपाठी ने कही। विभागाध्यक्ष बीएड डॉ. सीवी पाठक ने कहा कि अनेकों विषयों के विद्वानों ने विचारो के मंथन के पश्चात जो सारगर्भित ज्ञान प्राप्त किए उनका संपूर्ण निचोड़ उन्होंने अपनी पुस्तक में लिखा है। बायो टेक्नोलॉजी विभाग के पंकज कुमार मिश्र ने कहा कि उत्तम विचार व्यक्ति के व्यक्तित्व के निर्माण में सहायक होते हैं। ग्रंथाध्यक्ष विद्यानिवास मिश्र ने कहा कि पुस्तक का महत्व पुरातन से नहीं ज्ञान की श्रेष्ठता से है। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्राचार्य मेजर त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। पुस्तक प्रदर्शनी में विभिन्न विषयों के हजारों पुस्तकों का प्रदर्शन किया गया। छात्र छात्राओं ने प्रदर्शननी में उत्साह पूर्वक सहभागिता की। उक्त अवसर पर डॉ राघवेंद्र पांडेय, डॉ अनुज शुक्ला, डॉ रामे·ार मिश्र, अवनीश दुबे लालमणि भारती, हितेंद्र दुबे, ध्रुवशंकर मिश्र, अखिलेश मिश्र, सुरेश आदि लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/32QX6b2
from NayaSabera.com
0 Comments