नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में अमृत महोत्सव समिति खंड धर्मापुर के द्वारा बुधवार को गौराबादशाहपुर कस्बे में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गयी। कस्बा के सरस्वती शिशु मंदिर माध्यमिक विद्यालय से दीप प्रज्वलित कर भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद राय व एसबीआई के मैनेजर सुनील यादव ने यात्रा का शुभारंभ किया। पूरे कस्बे से होते हुए यात्रा ग्रामोदय इंटर कालेज में पहुंचकर भारत माता की आरती के साथ सम्पन्न हुई। तिरंगा यात्रा में भारत माता, सुभाषचंद्र बोस और रानी लक्ष्मीबाई की झांकी भी शामिल रही। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों के साथ इलाके के लोगों ने भी तिरंगा लेकर भाग लिया। इस दौरान भारत माता और वंदे मातरम का जयघोष होता रहा। सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य कमलेश ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राधेश्याम वि·ाकर्मा, उमेश सिंह, लल्लन प्रताप सिंह, राकेश वि·ाकर्मा, सभापति, सर्वेश अग्रहरि, पप्पू चौरसिया, धर्मेन्द्र गुप्त, अजीत सोनकर आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3G2nWey
from NayaSabera.com
0 Comments