नया सबेरा नेटवर्क
9 व10 दिसंबर को नामांकन, 21 दिसंबर को होगा मतदान
मछलीशहर,जौनपुर। एल्डर्स कमेटी द्वारा शनिवार कोअधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों के चुनाव की घोषणा की गई। नामांकन प्रक्रिया 9 व10 दिसम्बर को शुरु होकर 21 दिसम्बर को मतदान व मतगणना होगी। एल्डर्स कमेटी के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद सिंह,केदार नाथ यादव,रामजी गुप्ता,जगदंबा प्रसाद मिश्र व अशोक कुमार श्रीवास्तव ने बैठक कर साधारण सभा के सदस्यों का नवीनीकरण के बाद शनिवार को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया। 6 व 7 दिसम्बर को मतदाता सूची पर आपत्ति आमंत्रित की गई हैं। आपत्ति निस्तारण के बाद 8 दिसम्बर को अन्तिम सूची का प्रकाशन होगा। नामांकन 9व् ा10 दिसम्बर को 12 बजे से 3 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच 13 व 14 दिसम्बर को एवं नामांकन पत्र की वापसी की तिथि 15 व 16 दिसम्बर निर्धारित की गई है। मतदान 21 दिसम्बर को 11बजे से 3 बजे तक होगा। तदुपरांत तीन बजे से मतगणना शुरु होकर चुनाव परिणाम की घोषणा होगी। चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के बाद तहसील परिसर में चुनावी सरगर्मी शुरु हो गई है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31wK4iq
from NayaSabera.com
0 Comments