ज़मीन विवाद में लेखपाल की लापरवाही पर होगी कार्रवाई:डीएम | #NayaSaberaNetwork

ज़मीन विवाद में लेखपाल की लापरवाही पर होगी कार्रवाई:डीएम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
संपूर्ण समाधान दिवस पर ज्यादातर जमीन से संबंधित मामले रहे 
कुछ शिकायतों का मौके पर हुआ निस्तारण, शेष अधिकारियों को निस्तारण के लिए प्रेषित
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में सदर तहसील का संपूर्ण समाधान दिवस प्रेक्षागृह में हुआ। संपूर्ण समाधान दिवस में 85 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 5 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को प्रेषित कर निर्देशित किया कि संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता पूर्ण तरीके से एक सप्ताह के अंदर निस्तारित किया जाय। ज्यादातर शिकायतें जमीन विवाद के संबंध में प्राप्त हुर्इं। जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि राजस्व तथा पुलिस विभाग की टीमें मौके पर जाकर निरीक्षण करें और लेखपाल तथा कानूनगो की टीम बनाकर जमीन विवाद के मामलों की जांच कराते हुए नियमानुसार समाधान करायें। उन्होंने कहा कि जमीन विवाद के मामले में कोई लेखपाल लापरवाही करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जमीन विवादों का निस्तारण शासन प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता में है। अत: इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएग। उन्होंने कहा कि अगले संपूर्ण समाधान दिवस पर जो भी शिकायतकर्ता आएंगे उनको कोरोना टीकाकरण का प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य है और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करना अति आवश्यक है। जिससे कोरोना को नियंत्रित किया जा सके। इस अवसर पर सीडीओ अनुपम शुक्ला, एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल, एएसपी सिटी संजय कुमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित  रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस शनिवार को तहसील प्रांगण में उपजिलाधिकारी नितीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें फरियादियों द्वारा कुल 73 प्रार्थना पत्र पडे़ जिसमें से मौके पर 7 का निस्तारण किया गया शेष प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार, तहसीलदार पवन कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह सहित विभाग से संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। मछलीशहर संवाददाता के अनुसार तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी ज्योति सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 106 शिकायती पत्र आये। जिसमें मात्र 4 शिकायतों का ही मौके पर निस्तारण हो पाया। शेष शिकायतें सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को भेज दिया गया। जिसमें दोनो पक्षों की उपस्थिति में मामले के निपटारे का निर्देश था।भूमि सम्बंधी शिकायतों की अधिकता रही। इस अवसर सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EqMJIW


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments