नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बरहता ग्राम सभा स्थित मस्जिद के पास जिला महासचिव डॉ. प्रमोद के सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोगो को कांग्रेस की सदस्यता दिलवाई। इस मौके पर डॉ प्रमोद के सिंह ने कहा 2008 में हमने पूरे देश के किसानों का कर्जा माफ़ किया था। आज भी कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में ढाई हज़ार रु पये प्रति क्विंटल धान बिक रहे हैं , पंजाब राजस्थान , छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्जा माफ़ किया है। मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फ़सल हसन तबरेज़ ने कहा कि जि़ले के 9 विधानसभा में बूथ गठन का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही हम विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कराने जा रहे हैं। विशिष्ट अतिथि कृपा शंकर पटेल, महासचिव विद्यापति द्विवेदी, सचिव राकेश आज़ाद, सुरेश गौंड, प्रेम चंद्र यादव, श्याम शंकर उपाध्याय, नेता बंशीधर शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अध्यक्ष नीरज सरोज, साजिद अली आदि लोगों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह तथा संचालन डॉ. प्रमोद के सिंह ने किया। आयोजक राजेश गौतम व बक़रीद शाह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lEu1pY
from NayaSabera.com
0 Comments