नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। मुम्बई के मीरा भायंदर से शिवसेना के नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह ने अपने जनपद आगमन पर पैतृक गांव बदलपुर में लोगों से संपर्क किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कई सरकारें आईं और गईं लेकिन सरकार की गलत नीतियों से उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई आदि बहुत अधिक बढ़ गई। यहां की सरकारें अपने कुर्सी के लिए धर्म के नाम पर जाति के नाम पर एक-दूसरे को लड़ाते रहे। रोजगार के साधन पर कोई ध्यान नहीं दिया। बेरोजगारी बढ़ने से कुछ युवा गलत दिशा में जाने लगे। उन्होंने कहा कि अगर रोजगार के साधन होते तो हमारी कुछ युवा पीढ़ी अपराध की तरफ नहीं बढ़ती। उन्होंने बताया कि यूपी के काफी युवाओं को रोजगार देने का प्रयास भी किया है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आप कलम की तरफ जाओ, कट्टे की तरफ नहीं। कट्टे का भविष्य नहीं है। पढ़ाई करो, मेहनत करो और अपने पैर पर खड़े होने की कोशिश करो। इस अवसर पर प्रधान संजय सिंह, सतीश सिंह, ध्रुव नारायण सिंह, कपिल शुक्ला, फिरोज अहमद, रमेश यादव, सुजीत सिंह, रोशन सरोज, प्यारे सरोज, अमरजीत प्रजापति, राम लोचन प्रजापति सहित तमाम ग्रामीण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Ex29v7
from NayaSabera.com
0 Comments