मत हो हैरान, बेअसर है ओमीक्रांन, क्योंकि हाइब्रिड इम्यूनिटी है विद्यमानः डा. एचडी | #NayaSaberaNetwork

मत हो हैरान, बेअसर है ओमीक्रांन, क्योंकि हाइब्रिड इम्यूनिटी है विद्यमानः डा. एचडी | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। महामारी के दौरान फैली अफरा-तफरी और बीमारी की भयावहता आज भी दिल में दहशत की तरह बैठ गई है जो प्रतिक्षण नई बीमारी या वैरीअंट की सूचना पर दिल में खौफ का आलम खड़ा कर देते हैं परंतु किसी भी भारतीय या जौनपुरवासी को घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना ओमीक्रांन वैरीअंट से बचने का कवच लोगों में तैयार है। हाइब्रिड इम्यूनिटी आज हम सबका सबसे बड़ा हथियार है। वैक्सीनेटेड लोगों को लगभग कोरोना का इंफेक्शन हो चुका है जो शरीर को सशक्त हाइब्रिड इम्यूनिटी का रक्षा कवच दे रहा है। ओमीक्रांन कोरोना के इस वैरीअंट को निष्क्रिय और अप्रभावी करने में सक्षम है परंतु वैक्सीन जरूर लगाई गई होनी चाहिए। उक्त बातें जनपद के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डा. एचडी सिंह ने पत्र-प्रतिनिधि से हुई एक अनौपचारिक वार्ता के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि डेल्टा कोरोना वायरस की त्रासदी झेल चुके हम सब इस बीमारी से बचने के सारे उपाय कर चुके हैं और करने में सक्षम हैं। आज तक जितने भी शोध उपलब्ध हैं, उनमें लगभग इसकी मारकत व होने वाली मौतों को नकार रहे हैं। डेल्टा कोरोना के टाइम आधे जवान सिर्फ भयवश मृत्यु को प्राप्त हो गये। सही तैयारी है लेकिन आप होशियार रहें। लोगों को सुरक्षित रखने की सलाह देते हुये डा. सिंह ने कहा कि वैक्सीन की पूरी डोज लगायें। मास्क का सामाजिक एवं भीड़-भाड़ स्थानों पर अवश्य प्रयोग करें। बूस्टर डोज लगवायें। बूस्टर डोज जिसने कोविड शील्ड वैक्सीन लगवाई है, वह को-वैक्सीन लगवाएं और जिसने को-वैक्सीन लगवाई है, वह कोवि शील्ड लगवायें। कोरोना की लगभग सारी प्रजाति हाइब्रिड इम्यूनिटी का रक्षा कवच नहीं भेद पायेगी। अन्त में उन्होंने कहा कि मत हो हैरान, बेअसर है ओमीक्रांन, क्योंकि हाइब्रिड इम्यूनिटी विद्यमान है।

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद | #NayaSaberaNetwork* https://www.nayasabera.com/2021/10/nayasaberanetwork_600.html --- *धनतेरस एवं दिवाली धमाका ऑफर घर ले आइए हीरो और अपनों की खुशियों को दीजिए रफ्तार | हीरो की कोई भी मोटरसाइकिल व स्कूटर खरीदिये और पाइये एक निश्चित उपहार | आटो व्हील्स हीरो जहांगीराबाद, जौनपुर, मो. 7290084876 अहमद, खां मण्डी, पॉलिटेक्निक चौराहा, जौनपुर, मो. 9076609344 | वेंकटेश्वर आटो मोबाइल विशेषरपुर, पचहटियाँ, जौनपुर मो. 7290046734*
Ad
 



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3poQXug


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments