नया सबेरा नेटवर्क
मज़दूर बढ़ाकर समय से कार्य पूर्ण करने के दिये निर्देश
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने त्रिलोचन से भाऊपुर तक के नहर सफाई कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिया कि नहर सफाई का कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। साथ ही कहा कि सफाई कार्य से आवागमन में लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसलिए सड़क पर मिट्टी न रखे। इस दौरान जिलाधिकारी ने मजदूर बढ़ा कर समय के भीतर कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिया। इस अवसर पर जेई एसके रावत सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। इसी क्रम में उन्होंने त्रिलोचन बाजार से भाऊपुर तक पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई जा रही सड़क का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होंने सड़क खुदवाकर सड़क की गुणवत्ता की जांच की। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण कार्य में जो भी सामग्री प्रयोग किए जा रहे हो, उच्च गुणवत्ता के हो। उन्होंने कहा कि कार्य में तेजी लाते हुए 20 दिसंबर तक सड़क निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। इस अवसर पर केराकत विधायक दिनेश चन्द्र चौधरी के प्रतिनिधि आरडी चौधरी के अलावा जेई ए.के. सोनकर, सुनील गुप्ता सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lDcGNR
from NayaSabera.com
0 Comments