नया सबेरा नेटवर्क
शिक्षक ही होता है राष्ट्र का निर्माता:रमेश सिंह
प्रधानाचार्य डा.सुभाष सिंह ने मंचासीन अतिथियों को किया सम्मानित
जौनपुर। बीआरपी इंटर कॉलेज के प्रांगण में वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक डा.बीएस उपाध्याय ने कहा कि कोविड से बचने के लिए सतर्कता ही सुरक्षा है। हम सभी को टीकाकरण अवश्यक कराना चाहिए और सदैव मास्क का प्रयोग करना चाहिए जो जीवन की रक्षा का मूल मंत्र है। स्वच्छता पर भी उन्होंने बल दिया। विशिष्ठ अतिथि उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र का निर्माता होता है। शिक्षक के साथ सरकार की मनमानी रवैया सरकार के लिए घातक होगा। समय रहते ही शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण सरकार को अवश्य करना चाहिए। पुरानी पेंशन बहाली पर भी श्री सिंह ने जोर दिया। विशिष्ट अतिथि डा नीलेश श्रीवास्तव ने कहा कि छात्र छात्राओं क ो अपने जीवन में लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम की जरूरत पड़ती है। आज के छात्र कल के भविष्य हैं। विशिष्ट अतिथि सपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डा अवधनाथ पाल ने शिक्षा के उद्देश्य और जीवन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बच्चों का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के प्रबंधक हरीशचंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक से बड़ा इस संसार में कोई नहीं है क्योंकि शिक्षक ही राष्ट्र के शिल्पकार हैं। कोषाध्यक्ष दिलीप श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षा ब्राहृांड का सबसे बड़ा उपहार है जिसके द्वारा मान सम्मान, यश, वैभव, कीर्ति प्राप्त किया जा सकता है। प्रधानाचार्य डा सुभाष सिंह ने कहा कि शिक्षा व्यक्ति के व्यक्तित्व, विकास के समग्र एक अनिवार्य प्रक्रिया है। विद्यालय विद्यार्थियों के जीवन के भविष्य की निर्माणशाला है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जिला जज अजय कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षार्थी अपने भाग्य का निर्माता स्वंय होता है और शिक्षक उनके भविष्य के रचनाकार हैं। इसलिए शिक्षक को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। मंचासीन अतिथियों को प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डा. जय प्रकाश सिंह, डा. ओम प्रकाश साही, डॉ वीरेंद्र प्रताप सिंह, डॉ राकेश कुमार सिंह, डॉ जंग बहादुर सिंह, राम सुमेर यादव, प्रेमचंद आदि उपस्थित रहे। संचालन ऋषि श्रीवास्तव ,सोम वर्मा, संजय श्रीवास्तव डॉ विमल श्रीवास्तव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम में प्रबंध समिति के पदाधिकारी राजीव प्रकाश, डॉ प्रकाश स्वरूप, डा अंशु राजन श्रीवास्तव,कामे·ार श्रीवास्तव, सतीश वर्मा, राजीव श्रीवास्तव, सीपी सिंह, प्रकाश चंद्र यादव, पंच लाल, विद्यानिवास मिश्र, प्रमोद कुमार सिंह, अपृत श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, राम प्रकाश पाल, हीरालाल,मंजू देवी, गुले राज यादव, संतोष श्रीवास्तव व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3omEVCc
from NayaSabera.com
0 Comments