नया सबेरा नेटवर्क
आजादी के अमृत महोत्सव पर शहीदों के चित्रों पर किया माल्यर्पण
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। भारत के आजादी की 75वी वर्षगांठ पर स्थानीय विकास खंड के सरोखनपुर गाँव में अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। गाँव की विभिन्न बस्तियों में कार्यक्रम की शुरु आत में भारत माता के और शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर और दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के जिला प्रचारक ओम प्रकाश ने कहा कि आज जब देश अपनी 75वीं आजादी की सालगिरह अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है और शहीदों को नमन कर रहा है तब पूर्वी उत्तर प्रदेश के शहीद अपने बलिदान से अमर तो हुए परन्तु इतिहास में कहीं न कहीं उन्हें भुला दिया गया है । पूर्वांचल के अमर शहीद न केवल इतिहास के पन्नों में दफन हो गए बल्कि हमारे दिलों दिमाग से भी गायब हो गए है । कोई माने या ना माने पूर्वांचल की कई आजादी की लड़ाइयो ने देश के स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई की दिशा बदल कर रख दी थी और समूचे राष्ट्र को झकझोर कर रख दिया था। इस गाँव के निवासियों ने भी आजादी की लड़ाई में अपना योगदान दिया है। नई पीढ़ी को यह बताने की आवश्यकता है कि 75 वर्ष की आजादी हमारे पूर्वजों की उस लड़ाई के कारण मिली है जिसे उन्होंने अपनी गरीबी, संसाधनों की कमी और बेहद लाचारी के बाद भी लड़ा। इस मौके पर बड़ी संख्या में एकत्रित महिलाएं अपने घर से लाए हुए 5-5 दीपको से भारत माँ की आरती किया और संकल्प लिया कि हम पुन: भारत को अखंड भारत बनाने के लिए कटिबद्ध हैं। अध्यक्षता राहुल दुबे तथा संचालन नगर प्रचारक आलोक ने किया। विहिप के नगर संयोजक अमित शुक्ला ने कार्यक्रम में आए हुए लोगों के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर ग्राम प्रधान राम अभिलाख, राहुल दूबे, आर के शर्मा, प्रभात शुक्ला, धनजंय सिंह, नन्द लाल चौहान, पूर्व प्रधान ई·ार पाल सिंह, विनोद बिन्द, ई·ार पाल बिन्द, शेर बहादुर चौहान, राजेश बनबासी, मंगल सिंह चौहान,महेन्द्र बनबासी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31DwVUr
from NayaSabera.com
0 Comments