नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी केराकत एवं पुलिस इंस्पैक्टर विजय सिंह के पर्यवेक्षण में उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय मयहमराह हेड कांस्टेबल अवधेश कुमार सिंह, सूरज कुमार सोनकर, सुनील यादव के साथ कबूलपुर बाजार में अपराधियों के सम्बन्ध मे विचार विमशर््ा कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नेहरू नगर से चोरी गई बाइक के साथ दो बाइक चोर कबूलपुर बाजार की तरफ आ रहे हैं। तभी दोनों आते हुए दिखाई दिये मुखबिर का इशारा मिलते ही पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान वाइक चोरो ने अपना नाम आशीष कुमार पुत्र स्वर्गीय ओमकार निवासी नाहरपुर थाना जलालपुर तथा दूसरे ने अपना नाम शिवा गौतम पुत्र राम चंद्र निवासी नाथूपुर थाना जफराबाद बताया। उनके निशानदेही पर चोरी की चार वाईक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EQsMeE
from NayaSabera.com
0 Comments