नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को नेशनल हाईवे-56 सुल्तानपुर-वाराणसी का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने जी.एम नागार्जुन राव को निर्देश दिया कि गुणवत्ता पुर्ण कार्य कराते हुए नियत समय में कार्य पूर्ण कराएं। मेंहरु पुर आरओवी का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। अवशेष कार्य को भी 15 दिन के भीतर कार्य पूर्ण कर लेने का निर्देश डीएम ने दिया। शिवापर अंडर पास पर ढलाई का कार्य चल रहा था जिसे 15 दिन के भीतर पूर्ण कर लेने के निर्देश दिया गया। डेहरापुर आर.ओ.वी के निरीक्षण के दौरान पाया कि पक्की ढलाई का कार्य चल रहा था। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कार्य में तेजी लाते हुए प्रत्येक दशा में 30 दिसम्बर तक दो लेन आम जनता के लिए चालू कर दिया जाए। इस अवसर पर प्रोजेक्ट मैनेजर श्रीनिवास, सुधीर कुमार उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31k3R4c
from NayaSabera.com
0 Comments