नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। राजेश कुमार महाविद्यालय कोहड़ा सुल्तानपुर में बीएड विभाग के छात्राध्यापकों एवं छात्राध्यापिकाओं के लिये 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ। प्राचार्य डा. आरके श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्ज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया। तत्श्चात् योग प्रशिक्षक राज यादव जिला महाविद्यालय प्रभारी युवा भारत पतंजलि जौनपुर ने क्रियात्मक अभ्यास कराते हुए उनसे होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दिया। साथ ही बताया कि योग को दैनिक जीवन में शामिल करके खुद के साथ हम समूचे समाज को भी स्वस्थ और खुशहाल रख सकते हैं। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष डा. सचिन तिवारी, डा. अवधेश पाण्डेय, डा. सुनील सिंह, अरविंद मिश्रा, किरन सिंह, सौम्या सिंह, कार्यालय प्रभारी अरुण सिंह, कृपाशंकर सिंह, संतोष सिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/333Sxu6
from NayaSabera.com
0 Comments