नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के केंद्रीय ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल में 14 ,15 व 16 दिसंबर को पुणे महाराष्ट्र स्थित कंपनी टेक्नोवेस वुड कोटिंग द्वारा कैंपस सलेक्शन का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 10 विद्यार्थियों का चयन किया गया। लिखित परीक्षा में मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 30, एमबीए के 29 एवं बीएससी / एमएससी केमिस्ट्री के 17 छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसके बाद दो दिनों तक तीन चरणों में साक्षात्कार कंपनी द्वारा लिया गया। कंपनी के एचआर मैनेजर ने बताया कि इनमें से 4 छात्रों को शीघ्र ही नियुक्ति पत्र प्रदान कर दिए जाएंगे। कैंपस आयोजन में विभिन्न विभागों के प्राध्यापक डॉ हेमंत कुमार सिंह ,डॉ नितेश जयसवाल, डॉ दीप प्रकाश सिंह, डॉ कृष्ण कुमार यादव, डॉ अंकुश गौरव, डॉ नवीन चौरसिया, डॉ मोहम्मद रेहान, डॉ सुबोध कुमार एवं सेल के कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी आदि ने प्रतिभाग किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/328xjuo
from NayaSabera.com
0 Comments