अभिलाषा श्रीवास्तव बनीं जेसीआई जौनपुर चेतना की नयी अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork

  • ममता गुप्ता को सचिव एवं संगीता सेठ को मिली कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जेसीआई जौनपुर चेतना (महिला शाखा) ने नगर के एक होटल में सत्र 2022 के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष का चयन किया जहां नवचयनित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया गया। इसके पहले निर्वाचन की प्रक्रिया संस्था संस्थापक मेघना रस्तोगी, पूर्व अध्यक्ष नीतू गुप्ता, जोन कोआर्डिनेटर एचजीएफ चारु शर्मा, जोन कोआर्डिनेटर एचजीएफ कल्पना केसरवानी, आईपीपी व निर्वाचन अधिकारी एचजीएफ मधु गुप्ता व वर्तमान अध्यक्ष रीता कश्यप की उपस्थिति में संस्था के सभी सदस्यों के समक्ष सम्पन्न हुई। सत्र 2022 के लिए अभिलाषा श्रीवास्तव को अध्यक्ष, एचजीएफ ममता गुप्ता को सचिव व संगीता सेठ को कोषाध्यक्ष पद के लिए चयनित किया गया। इस पर उपस्थित सभी सदस्यों ने उपरोक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया। 
अभिलाषा श्रीवास्तव बनीं जेसीआई जौनपुर चेतना की नयी अध्यक्ष | #NayaSaberaNetwork


नवचयनित अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन करते हुये कहा कि जैसे पूर्व 6 वर्षों से हमारी चेतना निरंतर विकास कर रही है, उसी तरह मेरा यह पूर्ण प्रयास रहेगा कि मैं भी इसे एक नए शिखर व आयाम तक ले जा सकूं। कार्यक्रम में सोनी जायसवाल, चमन जैन, मंजू जायसवाल, शालिनी सेठ, शालिनी सिंह, रिचा गुप्ता, अलका उपाध्याय, बबली चौरसिया, इंद्रा जायसवाल, सलरा माहेश्वरी, अंजू पाठक, अंजू जायसवाल, शारदा गुप्ता, शिल्पी जायसवाल, प्रियंका सिंह, विभा गुप्ता, चेतना साहू, मीना गुप्ता, सुधा बैंकर, डाली गुप्ता, रजनी साहू, अनीता गुप्ता सहित तमाम लोगों की उपस्थित रही।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*आपकी सुंदरता मे चार चाँद लगाएं, गहना कोठी के अद्भुत आभूषण। 😇✨ 📌Address : हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर। 📞 998499100, 9792991000, 9984361313 📌Address : सद्भावना पुल रोड़, नखास, ओलन्दगंज, जौनपुर 📞 9938545608, 7355037762, 8317077790*
Ad

*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HMm0Zn


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments