- फिल्म ‘रंगीला बनारस में’ चन्दन के मां की भूमिका में दिखायी देंगी नीलम
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर से सटे शक्तिपीठ मां शीतला चौकिया धाम में दर्शन-पूजन करने पहुंची बालीवुड अभिनेत्री नीलम पाण्डेय व अभिनेता चन्दन सेठ ने माता रानी के दरबार में मत्था टेका। तत्पश्चात् पत्रकारों से बातचीत करते हुये नीलम ने बताया कि वह मुम्बई से यहां भोजपुरी फिल्म तरकीब के शूटिंग के लिए आयी है। जौनपुर के त्रिलोचन महादेव निवासी भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ के साथ चौकियां धाम में दर्शन-पूजन कर मत्था टेका। इसके पहले वह चौकियां धाम में अपनी फिल्म करूआ बाबा के एक गाने की शूटिंग कर चुकी है। जौनपुर जब भी आना होता है तो मां शीतला का दर्शन जरूर करती हूं।ज्ञात हो कि नीलम वाराणसी के एक ब्राम्हण परिवार से सम्बन्ध रखती हैं जो 20 वर्षों से मुम्बई में रहती हैं। इनकी प्रमुख हिन्दी फिल्में अटेक ऑफ 26/11, अग्ली, रंगदारी, मुम्बई टाइगर, हसीना, नजदिकियां, मिशन शिमला, हंसा एक संयोग, काशी, मुकाम, बंजारा प्रमुख हैं। आने वाली हिन्दी फिल्में- सफाईबाज, हर पल पागलपन, कम ऑन यार हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/30P0liG
from NayaSabera.com
0 Comments