नया सबेरा नेटवर्क
अपने-अपने ढंग से पर्व मनाने में जुटीं महिलाएं
जौनपुर। तीन दिवसी डाला छठ का पर्व नहाय खाय के साथ सोमवार से शुरू हो गया। व्रती महिलाएं पहला अघ्र्य डूबते सूर्य को तथा बुधवार को उगते सूर्य को दूसरा अघ्र्य गुरूवार को देंगीं। सोमवार को छठ पूजन करने वाली महिलाएं लौकी चावल खाएंगी तथा मंगलवार को खीर रोटी खाएंगी तथा बुधवार को दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अघ्र्य देगीं। इस पर्व को मनाने के लिए अपने अपने स्तर से अधिकांश घरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं। कुछ महिलाएं तो अपने ससुराल में ही यह पर्व श्रद्धा के साथ मनाती हैं तो कुछ महिलाएं अपने मायके जाकर विधि विधान से पूजा करती हैं। बतातें चलें कि छठ मईया का पर्व मनाने के लिए दूर दराज से लोग अपने घर आते हैं और महिलाएं व्रत रखकर गंगा एवं गोमती किनारे पानी में खड़ी होकर बड़े विधान से अघ्र्य देती हैं। परिजनों द्वारा गोमती नदी के घाटों पर पूजन के स्थान की सफाई की जा रही है वैसे नगर पालिका प्रशासन भी इस पर्व के मद्देनजर काफी सतर्क रहता है और घाटों की सफाई करवाता है। इस पर्व की खासियत यह भी है कि जिस घरों में गमीं हो जाती हैं उस साल उस घर के परिजन छठ पूजन नहीं करते हैं और अगले साल पुन: करती हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3H58MXa
from NayaSabera.com
0 Comments