नया सबेरा नेटवर्क
सर्व वैश्य समाज के सम्मेलन में समुदाय के लोगों ने लिया हिस्सा
बदलापुर,जौनपुर। प्रतापगढ़ के सांसद संगमलाल गुप्ता ने कहा कि वैश्य समाज के विकास के लिए राजनीतिक चेतना जरूरी है। समाज के लोग एकजुट होकर समाज के अच्छे कार्यों में भाग लें। उक्त बातें श्री गुप्ता ने बदलापुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय श्रीकृष्ण नगर के प्रागण में आयोजित सर्व वैश्य समाज के सम्मेलन को संबोधित करते हुए वतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होने कहा कि जब तक वैश्य समाज की एकजुट सामाजिक चेतना भाव के साथ जागृत नहीं होगा तब तक हमारे समाज का विकास संभव नहीं है।यह समाज कई उप जातियों में बंटा हुआ है। उसे एकजुट होने की जरूरत है। उद्योग व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने कहा 2‡ की जनसंख्या वाला राजभर समाज राजनीति में एक मजबूत स्थान बना चुका है। जबकि 20‡जनसंख्या वाला वैश्य समाज राजनीति में हाशिए पर है।अति पिछड़ा वैश्य शोषित समाज राजनीतिक ठगी का शिकार रहा है। जब तक हम उपजातियों में बटे रहेंगे तब तक हमारे समाज का विकास सम्भव नहीं ह। अग्रहरि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष अग्रहरी ने कहा जब तक हमारे समाज में एकता जागरूकता नहीं होगी हमारे समाज का शोषण होता रहेगा। जो भी दल हमें राजनीतिक भागीदारी देगा हम उसी का समर्थन करेंगे। पूर्व राज्यमंत्री जय किशन साहू ने कहा 20‡ जनसंख्या एवं देश की आर्थिक विकास में योगदान देने वाला वैश्य समाज शोषण का शिकार रहा है। इस शोषण से मुक्ति के लिए राजनीतिक भागीदारी आवश्यक है। इसके पूर्व संगमलाल सांसद ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण कर द्वीप प्रज्ज्वलित किया तत्पश्चात मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और आयोजक मंडल द्वारा अगबस्त्रम एवं स्मृत चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर माया साह,ू राधेश्याम निगम, मोतीलाल गुप्ता, डा.नीरज स्वामी महाराज,हजारी प्रसाद चौरसिया,शशि कुमार गुप्ता,मदन गुप्ता,शील चंद जायसवाल दुर्गा प्रसाद साहू,चंद्रशेखर गुप्ता, प्रदीप त्यागी,शिव गोविंद उमर सहित वैश्य समाज के हजारों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मदन गुप्ता ने किया। संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया। आभार ज्ञापन दुर्गाप्रसाद साहू अलंकार संस्थापक सदस्य सर्व वैश्य समाज ने किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3EYPZLz
from NayaSabera.com
0 Comments