नया सबेरा नेटवर्क
खादी ग्रामोद्योग द्वारा आयोजित हुआ कार्यक्रम
चंदवक,जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के सभागार में खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग वाराणसी, उद्धमिता विकास संस्थान वाराणसी, जिला उद्योग केंद्र, आस्था महिला एवं बाल विकास संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 15 समूहों के 200 महिलाओं को एक दिवसीय जागरूकता प्रशिक्षण शिविर में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में भारत सरकार के लघु, सूक्ष्म, एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गर्इं। पीएमईजीपी कार्यक्रम में पशु चारा,मुर्गी का चारा,फूलों की सजावट, चर्म उद्योग,मोटर बाइंडिंग, कुंभकार सशक्तिकरण कार्यक्रम, हनी मिशन के बारे में विस्तार से बताया गया। वहीं मिट्टी के आधुनिक बर्तन एवं खिलौने बनाने का प्रशिक्षण भी दिया गया। प्रशिक्षण देने वालों में असिस्टेंट डायरेक्टर बीआर प्रजापति, सुभाष कुमार आरबी मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, राजेश यादव, गोपाल यादव आदि मौजूद रहेे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3F7Pqim
from NayaSabera.com
0 Comments