नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। निरंकारी संत समागम वि·ाभर के प्रभु प्रेमियों के लिए खुशियों भरा अवसर होता है जहां मानवता का अनुपम संगम देखने को मिलता है। निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता संपूर्ण वि·ा में सत्य, प्रेम एवं एकत्व के संदेश को प्रसारित कर रहा है। जिसमें सभी अपनी जाति, धर्म, वर्ण, रंग, भाषा, वेशभूषा एवं खान-पान जैसी भिन्नताओं को भुलाकर आपसी प्रेम एवं मिलर्वतन की भावना को धारण करते हैं। उक्त बातें उदय नारायण जायसवाल बताई। उन्होंने कहा कि 74वें वार्षिक निरंकारी संत समागम की तैयारियां इस वर्ष वर्चुअल रूप में पूर्ण समर्पण भाव एवं सजगता के साथ की जा रही हैं। जिसमें संस्कृति एवं संप्रभुता की बहुरंगी छठा इस वर्ष भी वर्चुअल रूप में दशर््ाायी जायेंगी। समागम की तिथियां 27, 28 एवं 29 नवम्बर को निर्धारित की गर्इं है। निरंकारी संत समागम का शीर्षक -'वि·ाास, भक्ति, आनंन्द" विषय पर आधारित है। जिसमें वि·ाभर से वक्ता, गीतकार तथा कविजन अपनी प्रेरक एंव भक्तिमय प्रस्तुति व्यक्त करेंगे। समागम के तीनों दिन सत्गुरू माता सुदीक्षा अपने प्रवचनों द्वारा मानव मात्र को आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/31OJnko
from NayaSabera.com
0 Comments