नया सबेरा नेटवर्क
नेवढि़यां,जौनपुर। मंगलवार की सुबह मडि़याहूं थाना क्षेत्र के एक पेट्रोल पंप पर जमकर मारपीट हुई। इस वारदात में आधा दर्जन लोग घायल हो गए है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जाँच पड़ताल करने के बाद तहरीर के आधार कार्रवाई शुरू कर दी है। सुबह नेवढि़या थाना क्षेत्र के अढ़नपुर गांव निवासी रवींद्र कुमार सिंह व अनूप सिंह अपनी बाइक में पेट्रोल भरवाने के लिए गांव स्थित पेट्रोल पंप पर गए। रवींद्र कुमार सिंह का कहना है कि पांच सौ रु पये का पेट्रोल भरने को कहने पर कर्मी बिना मीटर शून्य किए पेट्रोल भरने लगा। जिस पर उन्होंने आपत्ति की। इस पर पंप कर्मी नाराज होकर अपशब्द कहने लगे। इस बात को लेकर मामला बढ़ गया। पंप कर्मियों ने लाठी-डंडे से दोनों की पिटाई शुरू कर दी। बीच-बचाव करने पहुंचे लोगों को भी पीटा, जिससे वीरेंद्र सिंह व नामवर सिंह निवासी अढ़नपुर नेवढि़या गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के दौरान दो पेट्रोल पंप कर्मियों को भी चोटें आई। पीडि़तों की ओर से मामले की लिखित सूचना पुलिस को दी है जिसकी जांच की जा रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cj6mWS
from NayaSabera.com
0 Comments