नया सबेरा नेटवर्क
74 हजार की नकली नोट, 10 मोबाइल फोन बरामद
जौनपुर। जिले की पुलिस ने मंगलवार को एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नकली नोट का कारोबार करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मौके से नौ जालसाजों को गिरफ्तार किया है। तलाशी में सौ-सौ रूपये के कुल 74 हजार एक सौ नकली करेंसी, दस मोबाइल फोन, एक लाईसेंसी रिवाल्वर और कारतूस बरामद हुआ है। ये लोग नेपाल से नकली नोट लाकर जिले में चलाने का काम करते थे। पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में मंगलवार को अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि मंगलवार की भोर में करीब सवा तीन बजे स्वाट टीम व नेवढ़यिां थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जवंसीपुर पार्क के पास घेराबंदी करके नौ बदमाशो को गिरफ्तार किया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3F37YAb
from NayaSabera.com
0 Comments