- बहराइच जेल में तैनात हैं रीना तिवारी, परिवार संग घर लौटने पर हुई जानकारी
नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जनपद की रहने वाली डिप्टी जेलर रीना तिवारी के घर को चोरों ने निशाना बनाया। वह बहराइच जेल में डिप्टी जेलर के पद तैनात हैं और कुछ दिन पहले जौनपुर से परिवार के साथ बहराइच गई थीं। शनिवार को वह पति उनीत तिवारी व बच्चों के साथ खुटहन थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव पहुंचीं तो घर का ताला टूटा देखकर दंग रह गईं। अंदर पूरा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने खुटहन थाने पर पहुंचकर इसकी तहरीर दी हैं। डिप्टी जेलर रीना तिवारी के 20 वर्षीय बेटे लकी की जुलाई में कोइरीडीहा के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इस घटना से आहत डिप्टी जेलर रीना ने अपने परिवार (पति उनीत, बेटे छोटू व साक्षी) को लेकर बहराइच चली गई थीं। घर में ताला लगा दीं थीं। जब शनिवार अपने गांव दौलतपुर पहुंची तो सभी कमरों का ताला टूटा हुआ था। घर में रखे गहने, बर्तन, कपड़े, पंखे यहां तक कि गेहूं, चावल भी उठा ले गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन करने में जुटी रही।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/316guA3
from NayaSabera.com
0 Comments