नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बुधवार को नगर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान सफाई कर्मियों को जमकर फटकार लगाते हुए सफाई नायक का वेतन रोकने का आदेश दिया। उप जिलाधिकारी ने सुल्तानपुर मार्ग स्थित दाताशाह मस्जिद और उसके बगल भागीरथी कालोनी के पास की सफाई व्यवस्था देखी। जहां कूड़े का अंबार और जाम नालियों और नाली में पालीथीन आदि देखकर भड़क गए। वहीं रामलीला मैदान स्थित तुलसी उद्यान पार्क में पाइप लाइन का निरीक्षण किया। गंदगी को देख नाराज एसडीएम ने सफाई नायक का वेतन रोकने का निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि समय-समय पर नगर के सभी वार्डों में औचक निरीक्षण का कार्य होता रहेगा। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्या का त्वरित समाधान न होने पर वे सीधे मेरे सीयूजी नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3l5g83G
from NayaSabera.com
0 Comments