नया सबेरा नेटवर्क
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डा. आशुतोष सिंह ने बताया की इग्नू द्वारा जुलाई सत्र में प्रवेश के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में आवेदन की तिथि को 22 नवंबर तक बढ़ा दिया गया है। अध्ययन केंद्र पर स्नातकोत्तर, स्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम का संचालन किया जाता है। स्नातक स्तर पर कई विषयों में आनर्स पाठ्यक्रम भी चलाए जाते हैं। अध्ययन केंद्र पर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम जैसे राजनीति शास्त्र, समाज शास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, लोक प्रशासन, काउंसलिंग एंड फैमिली थेरेपी इत्यादि संचालित किए जाते हैं। डा. सिंह ने बताया की प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण रूप से आनलाइन माध्यम से संपन्न होगी। कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों के लिए निःशुल्क प्रवेश का प्रावधान है। इग्नू द्वारा छात्र छात्राओं को बेहतर सुविधा देने के लिए अपनी समस्त सेवाओं को आनलाइन कर दिया है। प्रवेश के साथ ही शिक्षार्थियों को विश्व स्तरीय अध्ययन सामग्री का वितरण किया जाता है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए छात्र-छात्राएं अध्ययन केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं जहां उन्हें पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया के बारे में बताया जायेगा।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CzVK0z
from NayaSabera.com
0 Comments