नया सबेरा नेटवर्क
नालियों की सफाई न होने से लोग हो रहे परेशान
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय नगर पालिका परिषद क्षेत्र अन्तर्गत जंघई रोड पर स्थित मोहल्ला पकड़ी में नगर पालिका परिषद प्रशासन की लापरवाही के चलते काफी दिनों से नाली की सफाई न होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में मोहल्लावासियों ने नगर पालिका प्रशासन के विरुद्ध प्रदर्शन करके विरोध जताया। उनका आरोप है कि पानी की निकासी के लिए बनायी गई नाली सफाई के अभाव में चोक पड़ी है। गन्दे पानी में बीमारी फैलने वाले मक्खी और मच्छर पैदा हो रहे हैं। इस समय वैसे भी नगर के कई मोहल्लों में डेंगू जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में है। इतना ही नहीं, डेंगू की बीमारी से नगर में कई मौतें भी हो चुकी है लेकिन नगर पालिका प्रशासन सब जानने के बावजूद भी कुम्भकर्णी निद्रा में सोया हुआ है। वैसे तो पालिका प्रशासन ने नगर के सभी वार्डों में नियमित सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारी तो नियुक्त किए हैं लेकिन उसके बाद भी अधिकांश वार्डो में नालियों की नियमित सफाई नहीं होती है। एक तरफ केन्द्र सरकार द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत शहरी व गांव क्षेत्रों को गन्दगी से मुक्त करने और साफ सफाई तथा स्वच्छ रखने के लिए पानी की तरह पैसा बहाया जा रहा है। इसके बावजूद मुंगरा बादशाहपुर नगर पालिका की गन्दगी से भरी नालियां सफाई व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है। स्थानीय मोहल्लावासियों का कहना है कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा पानी के निकासी के लिए नालियां तो बनवा दी गयी लेकिन नियमित सफाई नहीं होने की वजह से नालियां चोक पड़ी हैं। नालियों में जमा गन्दगी एवं पानी में पनप रहे मच्छरों के कारण बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधि इस समस्या को नजरन्दाज कर रहे हैं। मुहल्ले के लोगों ने प्रशासन से नालियों की नियमित सफाई करवाए जाने की मांग की है।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CZRK9N
from NayaSabera.com
0 Comments