नया सबेरा नेटवर्क
मुंबई। म्युनिसिपल मजदूर यूनियन मुंबई संगठन के द्वारा शुक्रवार दिनांक 12 नवंबर 2021 को बाल दंडवते सभागृह करी रोड मुंबई में 2020- 21 में उत्तीर्ण दसवीं के छात्र/छात्राओं का सत्कार समारोह रखा गया।जिसमें बच्चों को पुष्पगुच्छ,सम्मान पत्र एवं नगद धनराशि देकर बच्चों का हौसला अफजाई किया गया।सम्मान समारोह की अध्यक्षता एडवोकेट सुखदेव काशीद (अध्यक्ष म्युनिसिपल मजदूर यूनियन) ने की तथा मंच पर सरचिटणीस एडवोकेट महाबल शेट्टी, कार्याध्यक्ष वामनराव कविस्कर, कार्याध्यक्ष अशोक जाधव,कोषाध्यक्ष शरद राघव,सहायक सरचिटणीस शैलेंद्र खानविलकर,सहायक सरचिटणीस योगेश नाईक,संगठक गौरव निंबालकर,उपाध्यक्ष मंगेश पेडामकर,सक्रिय कार्यकर्ता विनय कुमार शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे। सभी की उपस्थिति में विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। सहायक सरचिटणीस शैलेंद्र खानविलकर ने बताया की विद्यार्थियों का यह सम्मान विगत कई वर्षों से यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा किया जाता है ताकि बच्चे गौरवान्वित हों और उनका उत्साहवर्धन हो जिससे बच्चे भविष्य में अपने सपने साकार कर सकें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3CfPaMj
from NayaSabera.com
0 Comments