नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीनों नये कृषि कानून वापस लेने की घोषणा से इन कानूनो का विरोध कर रहे नेताओं, किसान नेताओं व अन्य विरोधी दलो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। लोग आपस में एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर बधाईयां दे रहे है। इसी कड़ी में कांग्रेस किसान के प्रदेश सचिव राकेश सिंह डब्बू ने सिरकोनी ब्लॉक शिवापार गांव में किसानों को मिठाईयां खिलाकर खुशी का इजहार किया। इस दरम्यान कांग्रेसी नेता कहा कि जिस तरह सदन में यह तीनों काले कानून को पास किया गया था उसी तरह इसे सदन में ही रद्द किया गया तथा समर्थन मूल्य बढ़ाया जाय जिससे किसानों के भी अच्छे दिन आ सकें। इस मौके पर जिला किसान कांग्रेस के उपाध्यक्ष गुलाब सिंह,अखिलेश यादव,विनय यादव, राजेश, योगेन्द्र सिंह, मिन्टू उपाध्याय समेत भारी संख्या में किसान व किसान नेता मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HvtAay
from NayaSabera.com
0 Comments