नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। क्षेत्र के बड़ागांव स्थित रौजा पर शुक्रवार की सुबह दशर््ान करने पहुंचे वृद्ध की अचानक तबियत बिगड़ गयी। जबतक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बदलापुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर बाजार निवासी राम सागर अग्रहरि (62) पुत्र पोकई शुक्रवार की सुबह बड़ागांव स्थित रौजा पर दशर््ान के लिए पहुंचे थे। रौजे पर दशर््ान करने के दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द और घबराहट शुरू हो गई। मौके पर मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते वह अचेत हो गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस राजकीय पुरु ष अस्पताल लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qrPfui
from NayaSabera.com
0 Comments