नया सबेरा नेटवर्क
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बूथवार हुई समीक्षा
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में जफराबाद, मल्हनी और जौनपुर के सुपरवाइजरो के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य की बूथवार समीक्षा की और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाले युवाओं का नाम सूची में जोड़ा जाए। पुरु षों के साथ ही महिला मतदाताओं का नाम प्राथमिकता से जोड़ने का निर्देश दिया, जिससे महिला मतदाताओं के अनुपात को बढ़ाया जा सके। उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि बीएलओडोर-टू-डोर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन करें और वोटर हेल्पलाइन के बारे में लोगो को बतायें। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन एवं महिलाओं का नाम जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी का नाम मतदाता सूची से काटने से पहले आयोग के द्वारा दिये गए निर्देशों का पालन किया जाए। वोटर लिस्ट पारदशर््ाी, शुद्ध बनाए और यह सुनिश्चित करे कि किसी भी मतदाता का नाम दो जगह वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए। सभी सुपरवाइजरो को निर्देशित किया कि वोटर हेल्पलाइन ऐप डाउलोड करने के लिए प्रोत्साहित करे। मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान बीएलओ से अच्छा कार्य करवाने के लिए अजय कन्नौजिया, रोबिन पटेल और विनोद यादव को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशू नागपाल, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय उपस्थिति रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Cmxb78
from NayaSabera.com
0 Comments