नया सबेरा नेटवर्क
क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन से की शिकायत
जौनपुर। जिला मुख्यालय पर स्थित कलेक्ट्रेटट के ठीक बगल में व्याप्त गन्दगी से क्षेत्रीय लोग परेशान हैं लेकिन उस ओर किसी भी जिम्मेदार व सम्बन्धित अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। मालूम हो कि कलेक्ट्रेट के ठीक बगल में भदेसर (हुसेनाबाद) मोहल्ला है जहां देखा जा सकता है कि गोबर का पहाड़ बना हुआ है। ऐसे में जहां उस रास्ते से होकर आने-जाने वालों को दिक्कत हो रही है, वहीं गोबर के टीले की वजह से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है। ऐसे में विभिन्न प्रकार की संक्रामक बीमारियों का जन्म भी हो रहा है। बताते चलें कि कोरोना सहित अन्य बीमारियों को देखते हुये शासन-प्रशासन का सख्त निर्देश है कि कहीं किसी प्रकार की गन्दगी न होनी चाहिये लेकिन जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित तमाम प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी की नाक के नीचे कलेक्टेªट के ठीक बगल में स्थित भदेसर क्षेत्र में उपरोक्त समस्या सरकारी दावों को मुंह चिढ़ा रहा है। क्षेत्रीय लोगों ने शासन-प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3HSGI9M
from NayaSabera.com
0 Comments