नया सबेरा नेटवर्क
सेवानिवृत्त शिक्षको का हुआ वार्षिक अधिवेशन व सम्मान समारोह
सिकरारा,जौनपुर। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नही होते हैं। सेवाकाल में रहते हुए वह नौनिहालों को शिक्षा और संस्कार देते हैं तो अवकाश ग्रहण के पश्चात अपने अनुभवों के आधार पर समाज का मार्गदर्शन करते हैं। उक्त बातें वे रविवार को बीआरसी सिकरारा पर उत्तर प्रदेश सेवानिवृत्त प्राथमिक शिक्षक कल्याण परिषद के तत्वावधान में आयोजित वार्षिक अधिवेशन व अवकाश प्राप्त शिक्षकों के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो अमिट छाप छोड़ी है उसे भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में अवकाश प्राप्त करना तो लगा ही रहता है लेकिन अपने समय में जो कार्य किया जाता है उसकी यादें सदा-सदा के लिए रह जाती है।
विशिष्ट अतिथि बीएसए डा.गोरखनाथ पटेल ने कहा कि शिक्षक केवल छात्र ब्यक्तित्व निर्माण ही नही करता अपितु एक बेहतर समाज की नींव भी रखता है। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह व पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, ब्लॉक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया।
अध्यक्षता कर रहे संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्यदेव सिंह ने मुख्य अतिथि को सेवानिवृत्त शिक्षकों के समस्याओं से सम्बंधित सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। आयोजक विजय बहादुर सिंह ने लोगो का स्वागत किया। वक्ताओं में सत्य प्रकाश पांडेय,अ·िानी सिंह, राजेन्द्र यादव, सन्तोष तिवारी, दिवाकर चौहान, पलकधारी प्रजापति, राम समुझ गौड़, भगवान सिंह, हरिशंकर सिंह, सुरेन्द्र उपाध्याय, विजय शंकर तिवारी, मातादीन यादव आदि रहे। संचालन लल्लन उपाध्याय ने किया। इस मौके पर रवि मिश्रा, सन्तोष सिंह, चन्दन सिंह, मुकेश दुबे, संदीप सिंह, सुरेन्द्र प्रजापति, गुलाल सिंह, समई राम यादव, तेज बहादुर चौबे, नन्दलाल लल्लन सिंह, रामजी शर्मा, शांति देवी, त्रिवेणी देवी आदि प्रमुख रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3cdoXDQ
from NayaSabera.com
0 Comments