नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करने और मृतकों व न रहने वालों के नाम काटने को लेकर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह ने बीएलओ के साथ बैठक की। काम में लापरवाही मिलने पर कई बीएलओ को नोटिस देकर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। एसडीएम ने क्षेत्र के प्रत्येक बीएलओ से एक एक करके विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। काम पूरा करने वालों की सराहना की वहीं कार्य में लापरवाही करने वाले दर्जनभर से अधिक बीएलओ को नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा। उप जिलाधिकारी ने कहा कि निर्धारित समय के भीतर मतदाता सूची का काम हर हाल में पूरा किया जाए। कहा कार्य में हीलाहवाली और लापरवाही बिलकुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ निष्पक्ष होकर मतदाता सूची का काम पूरा करें।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lelyJF
from NayaSabera.com
0 Comments