नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। विधानसभा निर्वाचन के मद्देनजर निदेशक ईवीएम एस सूंदर रंजन द्वारा वी.वी. पैट वेयर हाउस, जिला निर्वाचन कार्यालय में चल रहे इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के प्रथम स्तरीय परीक्षण (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि एफएलसी कार्य सावधानीपूर्वक पूरी तरह मानक के अनुरूप होना चाहिए। निर्वाचन कार्यालय के वेयर हाउस में बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट के संयोजन की व्यवस्था देखी और संतुष्टि जाहिर की और कहा कि साफ-सफाई रहे। साथ ही निर्देशित किया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का अक्षरश: पालन किया जाए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3DclhxW
from NayaSabera.com
0 Comments