नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। सोमवार की देर शाम पुलिस लूट की झूठी सूचना पर आधी रात तक हलकान दिखी। मौके पर शिकायत करने वाला युवक शराब के नशे में धुत मिला। जांच में मामला झूठा पाए जाने पर सूचना देने वाले को पुलिस ने हिरासत में लिया। बाद में परिजनों की सिफारिश पर पुलिस ने कड़ी चेतावनी देकर छोड़ दिया। सरपतहां थाना क्षेत्र के मियांपुर गांव निवासी सर्वेश पाल सराय मोहिउद्दीन पुर बाजार में दुकान चलाता है। सोमवार की देर शाम दुकान बन्द करने के बाद मोटर साइकिल से घर लौट रहा था। नहर पर पहुंचने के बाद उसने पीआरवी 112 नम्बर डायल कर दस हजार नकदी समेत मोबाइल लूटने की सूचना दी। सूचना पाते ही चौकी प्रभारी रामदवर यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान शिकायती द्वारा शराब के नशे में झूठी सूचना दिए जाने की बात सामने आई। तब कहीं जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली। ग्रामीणों और परिजनों की सिफारिश पर पुलिस ने कड़ी चेतावनी देते हुए उसे छोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार ने बताया कि अभियान चलाकर ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3o4w7AY
from NayaSabera.com
0 Comments