भाजपा व अन्य संगठनों ने किया थाने का घेराव | #NayaSaberaNetwork

भाजपा व अन्य संगठनों ने किया थाने का घेराव | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
लव-जेहाद के मामले ने पकड़ा तूल
मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय नगर के साहबगंज मुहल्ले में एक समुदाय विशेष के युवक द्वारा हिन्दू समुदाय की एक किशोरी को लव-जेहाद के तहत बहला फुसला कर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामला प्रकाश में आते ही विभिन्न हिन्दू संगठनों राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ , वि·ा हिन्दू परिषद , भाजपा सहित अन्य संगठनो ने रविवार को सुबह स्थानीय थाने पर पहुँच कर मामले में दोषी युवक व उसके परिवार के विरु द्ध कार्रवाई करने की माँग पर अड़ गए। बड़ी संख्या में थाने पर एकत्र लोगों की भीड़ को देखते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष अजय प्रकाश पांडेय ने घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह मौके पर पहुँचे और पीडि़त के परिजनों से प्रार्थनापत्र लेकर उचित कार्यवाही करने का आ·ाासन दिया तब जाकर घंटो बाद लोगो का आक्रोश कुछ शान्त हो सका। घटना की जानकारी मिलते ही नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्त , उपाध्यक्ष वि·ानाथ जायसवाल , महामन्त्री शिव कुमार गुप्त लल्ला एवं कोषाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता समेत सैकड़ों पदाधिकारी भी थाने पर पहुँचकर क्षेत्राधिकारी अतर सिंह से घटना के सम्बन्ध में विरोध व्यक्त करते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही इस मामले में पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती तो सोमवार को नगर व्यापार मंडल के नेतृत्व में सम्पूर्ण बाजार पूरी तरह से बन्द रहेगी। घेराव करने वालों में वि·ा हिन्दू परिषद के सहप्रान्त मन्त्री कृष्ण गोपाल, वि·ा हिन्दू परिषद के जिला संगठन मन्त्री बालेन्द्र, जिलामंत्री विशम्भर दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू , भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष सन्तोष मिश्रा , विहिप नेता अमित दुबे, अरविन्द कुमार साहू, आरएसएस के नगर कार्यवाह शिव कुमार लल्ला, नगर भाजपा अध्यक्ष सन्तोष गुप्ता, रंजीत कुमार भोज्यवाल समेत सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे।

*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं : ज्ञान प्रकाश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qg7GC8


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments