नया सबेरा नेटवर्क
समस्तीपुर । बिहार में पंचायत चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर हिंसा भी देखी जा रही है। समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना क्षेत्र में सरपंच पद की एक प्रत्याशी के पति की अपराधियों ने चाकू मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को खेत में फेंक कर फरार हो गए। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि रेबड़ा पंचायत निवासी सरपंच प्रत्याशी हेमा देवी के पति कृष्णा राय शुक्रवार की रात अपनी साइकिल से दूघ लेने के लिए घर से बाजार गए थे, लेकिन वे देर रात तक नहीं लौटे। देर रात तक नहीं लौटने पर परिजनों ने अपने स्तर से उनकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उनका कोई पता नहीं चला।
शनिवार की सुबह में ग्रामीणों ने रेबड़ा चौक से महज कुछ ही दूरी पर एक साइकिल खड़ी देखी। जिसके कुछ ही दूरी पर खेत में उनका शव पाया गया। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना खानपुर पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। खानपुर के थाना प्रभारी दिल कुमार भारती ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के बाद रेबड़ा चौक के पास से शव बरामद किया गया है, जिसकी पहचान कृष्णा राय के रूप में की गई है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चला है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3m8D0QG
from NayaSabera.com
0 Comments