नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिले में भोजपुरी फि़ल्म 'लव ने बना दी जोड़ी' की शूटिंग चल रही है। जिसके निर्माता विजय विश्वनाथ विश्वकर्मा और निर्देशक सचिन यादव हैं। यह गर्व की बात है कि निर्माता और निर्देशक दोनो जिले के निवासी हैं। लेखक शशि कुमार है । फिल्म के मुख्य कलाकारों में सुपरस्टार प्रमोद प्रेमी यादव, मनीषा यादव, अयाज़ खान, रितू पाण्डेय, मनोज द्विवेदी, गिरीश शर्मा,नीरज यादव, रजनीश पाठक, रजनीश सिंह, रोहित सिंह एवं डा.ॅ बृजेश कुमार यदुवंशी हैं। फिल्म के तकनीकी टीम में कैमरामैन प्रदीप शर्मा,संगीत ओम झा,मारधाड़ मुकेश राठौर ने दिया है । निर्माता विजय वि·ाकर्मा ने बताया की इस फिल्म की खासियत यह कि इसमें साफ सुथरे गीत और संगीत के साथ साथ पारिवारिक कहानी देखने को मिलेगी साथ ही भोजपुरी माटी की सुगंध भी भोजपुरी फिल्मो के दशर््ाको को देखने को मिलेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3E7TxKY
from NayaSabera.com
0 Comments