नया सबेरा नेटवर्क
जलालपुर,जौनपुर। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर की आरबीएसके टीम ए के द्वारा बयालसी इंटरमीडिएट कालेज में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान डा. रंजना राय व डा. अजित यादव ने किशोर व किशोरियो में रक्त अल्पतता के विषय पर जानकारी साझा किया। आप्टम दिनेश कुमार सिंह ने विटामिन की कमी से आंखों में होने वाली बीमारियों से बचाव कैसे करे को लेकर जागरूक किया। विद्यालय के 263 बच्चो के हीमोग्लोबिन की जांच एलए अशोक कुमार के द्वारा की गई। बच्चो ने एनीमिया से संबंधित चार्ट बनाकर प्रदर्शित किया।जिसमें प्रथम,द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य शैलेंद्र कुमार सिंह के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतिभाग करने वाली टीम 'ए' में चिकित्सक डॉ रंजना राय,डॉ अजीत कुमार यादव,ऑप्टोमेट्रिस्ट दिनेश कुमार सिंह और एएनएम नेहा राय सहित विद्यालय के अध्यापकगण मौजूद रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3mdHmF3
from NayaSabera.com
0 Comments