इतिहास समेटा हुआ है गोपीपुर की रामलीला | #NayaSaberaNetwork

इतिहास समेटा हुआ है गोपीपुर की रामलीला | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
सिरकोनी,जौनपुर। स्थानीय विकास खंड के गोपीपुर गांव की ऐतिहासिक बुढ़वा बाबा रामलीला 174 साल पुरानी रामलीला है। इस ऐतिहासिक रामलीला का समस्त किरदार गांव के लोग ही निभाते हैं। जो लोग बाहर महानगरों में नौकरी करते हैं चाहे सरकारी या प्राइवेट वे सभी रामलीला के किरदार अदा करने के लिए समय पर उपस्थित हो जाते हैं। रामलीला समिति के अध्यक्ष प्रधान आरती अखिलेंद्र सिंह, प्रबंधक संतोष सिंह दादा व उप प्रबंधक अमित सिंह जुगनू ने बताया कि सन 1844 में गांव में भारी सूखा पड़ा लोग खेती को लेकर बहुत चिंतित थे उसी गांव के दक्षिण दिशा में हनुमान के कड़ी पर एक महात्मा रघुनाथ दास उर्फ  बुढ़वा बाबा के पास गांव के लोग गए। उन्होंने कहा कि आप सभी लोग यदि राम के चरित्र की लीला करें तो संभव है कि वर्षा होगी महात्मा की बात को लोगों ने मानकर रामलीला करने का निश्चय किया। धूमधाम से लोगों ने दशमी मनाई फिर क्या था दूसरे दिन एक छोटा सा बादल ऐसा बरसा कि सारा इलाका जलमग्न हो गया। तभी से लोग रामलीला का आयोजन करते चले आ रहे हैं। पहले यह रामलीला कई स्थानों पर बगीचे-बगीचे में होती थी जो 83 वर्षों तक चली। 1927 ईस्वी में अस्थाई मंच पर रामलीला शुरू हुई जो आज तक चली आ रही है । संरक्षक रविंद्र बहादुर सिंह पप्पू,चेत नारायण सिंह, भोले सिंह, छोटेलाल सिंह मास्टर, जयनाथ सिंह, हीरालाल गुप्ता,मनोज सिंह, पूर्व प्रधान,फौजदार सिंह,शिव शंकर सिंह बचानू, सतपाल सत्तू, विपिन सिंह,मिथलेश सिंह व बच्चा सिंह हैं। रामलीला के डॉयरेक्टर मनोज सिंह पप्पू महाजन व उप डायरेक्टर सूर्यभान सिंह ने बताया कि इस वर्ष रामलीला का मंचन 20 अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन बुधवार को शुरू होगा और 25 अक्टूबर को विजयदशमी मनाया जाएगा।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



*समस्त जनपदवासियों को शारदीय नवरात्रि, दशहरा, धनतेरस, दीपावली एवं छठ पूजा की हार्दिक शुभकानाएं: एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*



*जौनपुर बैकर्स परिवार की तरफ से शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3lRHwTA


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments