स्वनिधि दीपोत्सव मेले के अंतिम दिन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork


स्वनिधि दीपोत्सव मेले के अंतिम दिन हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
कवि और शायर के प्रस्तुति पर लोगों ने ठहाके लगाए 
बीआरपी कालेज व शाहगंज में संपन्न हुआ कार्यक्रम
जौनपुर। नगर के बीआरपी कालेज के मैदान में स्वनिधि दीप उत्सव एवं मेला में सांस्कृतिक संध्या के तीसरे दिन मुख्य अतिथि विधायक बदलापुर रमेशचंद्र मिश्रा व अध्यक्ष माया टंडन ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरु आत राहुल पाठक ने भजन गाकर किया। उसके बाद फ्रेंड्स ग्रुप के कलाकारों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं पर नुक्कड़ नाटक करके लोगों को जानकारी और जागरूकता दी। राजेश तिवारी रतन में देवी गीतों से बांधा समां। आल्हा सम्राट फौजदार सिंह ने देश के ऊपर वाह भारत सरकार की नीतियों के बारे में आल्हा के माध्यम से प्रस्तुति की। राष्ट्रीय स्तर के कवि प्रखर द्विवेदी ने हास्य कविता सुनाकर खूब ठहाके लगवाए। अहमद निसार शायर ने चलो एक ऐसा नगर बसाएं जिस नगरी में हिंदू ईद मुस्लिम होली मनाएं सुनाया। प्रमोद वाचस्पति के हास्य प्रस्तुति पर सभी ने खूब ठाकर लगाए। हनीफ शायर ने देशभक्ति प्रस्तुति दी। वरिष्ठ कवि पीसी वि·ाकर्मा ने समाज और देश के ऊपर आधारित बातों से सभी को जागरूक किया। संचालन सलमान शेख ने किया। सभाजीत द्विवेदी प्रखर व ईओ संतोष मिश्रा ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर निखिलेश सिंह, अमित गुप्ता, विजय सिंह बागी, आशीष माली, मिंटू पाठक, सुनीता सिंह, अंजू पाठक, उमेश, फूलचंद भारती, ओमप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार नगर के रामलीला मैदान में नगर पालिका द्वारा चल रहे तीन दिवसीय स्वनिधि दीपोत्सव मेले के अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष खुटहन ब्लॉक के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि एवं नायब तहसीलदार अमित कुमार सिंह रहे।  मेले में खाद्य सामग्री क्राकरी, कपड़े, मिट्टी के दीपक एवं अन्य सामानों के स्टाल समेत बच्चों के मनोरंजन हेतु तमाम प्रकार के झूले लगे रहे। वहीं स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय,सरस्वती शिशु मंदिर व  सरस्वती विद्या मंदिर  के बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर भजपा मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रहरि टप्पू,  सभासद कृष्णकांत सोनी,  भजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष किशन अग्रहरि,महा मंत्री धीरज पाटिल, विद्या सागर देवी प्रसाद चौरसिया मंटू , कस्तूरबा विद्यालय की  वार्डेन एकता नीलम आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप जायसवाल ने व संचालन सर्वेश चौरसिया ने किया।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के समन्वयक डॉ. राकेश कुमार यादव की तरफ से आप सभी को नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं | #NayaSaberaNetwork*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad


*मिर्च मसाला रेस्टोरेन्ट एण्ड होटल # ठहरने हेतु कमरे की उत्तम व्यवस्था उपलब्ध है। # ए.सी. रूम # डिलक्स रूम # रेस्टोरेन्ट # कान्फ्रेंस हाल # किटी पार्टी # बर्थ-डे # बैंकवेट हाल # क्लब मीटिंग # सम्पर्क करें - Mob. 9161994733, 9936613565* Ad
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2ZIu248


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments