नया सबेरा नेटवर्क
मेडिकल कालेज में निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
कुर्सियों पर जमी धूल देख भड़के नोडल अधिकारी
जौनपुर। सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग प्रदेश शासन जीएस प्रियदर्शी/नोडल अधिकारी द्वारा उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं सिचाई विभाग का निरीक्षण किया गया। कार्यालय भूमि संरक्षण अधिकारी के निरीक्षण के दौरान खेत, तालाब योजना सहित अन्य योजनाओं से जुड़ी फाइलों का बारीकी से जानकारी प्राप्त की और उपनिदेशक कृषि जयप्रकाश को निर्देशित किया कि फाइलों एवं अलमारियों का अच्छे से रख-रखाव किया जाए। उन्होंने कहा कि कार्यालय भूमि संरक्षण में आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों को दूसरे कार्यालयों में लगाया जाए। मीटिंग हॉल में कुर्सियों पर धूल जमी देखकर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए साफ-सफाई व्यवस्था को तत्काल दुरु स्त करने के निर्देश उपनिदेशक कृषि को दिए। नोडल अधिकारी ने कृषि विभाग के द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी प्राप्त की और निर्देश दिया कि किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिया जाए। नोडल अधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि वाटर मैनेजमेंट के लिए स्कैडा सिस्टम लगाया जाए, जिससे पानी की मॉनिटिरंग सही से की जा सके। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर हिमान्शु नागपाल, जिला विकास अधिकारी बी.बी. सिंह, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी राम दरस यादव सहित अन्य कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3Bjt76Z
from NayaSabera.com
Comments
Post a Comment