गांधी के एकादश व्रत को आत्मसात करने की जरूरत: कुलपति | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर वीर बहादुर सिंह को किया गया याद
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में दो अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के साथ विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर गांधी वाटिका में गांधीजी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में रामधुन गाया गया।
विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस.मौर्य ने कहा गांधी के एकादश व्रत को जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा धर्म मानव धर्म है। व्यक्ति को सदैव ऐसे कृत करना चाहिए कि सभी के चेहरे पर मुस्कान रहे। उन्होंने कहा कि अजब संयोग है आज चार चार दिवस है । महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री, वि·ाविद्यालय का स्थापना दिवस, और अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस। ऐसे में आज के दिन की महत्ता और भी बढ़ जाती है। उन्होंने स्थापना दिवस के अवसर पर स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
रामधुन की टीम में रमेश पाल राज नारायण सिंह, जगदंबा मिश्र, सुनील सिंह और रविंद्र तिवारी थे। गांधी वाटिका में कुलपति प्रो निर्मला एस  मौर्य, कुलसचिव महेंद्र कुमार, शिक्षक  समेत वि·ाविद्यालय के अधिकारियों ने माल्यार्पण किया। संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, प्रो.बीबी तिवारी, प्रो.वंदना राय, प्रो. देवराज सिंह, प्रो.अजय द्विवेदी, प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. बीडी शर्मा, प्रो. राजेश शर्मा, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. राजकुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ.रसिकेश, डॉ. प्रमोद यादव, डा सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ मनोज पांडेय, डॉ. अमरेंद्र सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष रामजी सिंह और महामंत्री स्वतंत्र कुमार समेत आचार्य, सह आचार्य, सहायक एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

*शुद्ध तेल व सही माप की 100% गारंटी के साथ, पेट्रोल पंप वही व्यवस्थाएं नई. एक बार अवश्य पधारें. चौरसिया फिलिंग स्टेशन, जगदीशपुर जौनपुर. प्रोपराइटर अजय कुमार सिंह, मो. 9473628123, 7007257621*
Ad

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3D3vDja


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments