जिला जज की अगुवाई में निकाली गई साइकिल रैली | #NayaSaberaNetwork

जिला जज की अगुवाई में निकाली गई साइकिल रैली | #NayaSaberaNetwork


नया सबेरा नेटवर्क
जिले में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव 
जनपद न्यायधीश ने बच्चों की प्रभात फेरी को हरी झंडी दिखाई 
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक जनपद में ''आजादी का अमृत महोत्सव'' मनाए जाने के निर्देश के अनुपालन में 02 अक्टूबर 2021 को ''अंर्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस'' तथा गांधी जयन्ती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर जनपद न्यायालय परिसर, जौनपुर में  जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एम.पी. सिंह द्वारा महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सभी सम्मानित न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, कर्मचारीगण एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। 
       ''आजादी के अमृत महोत्सव"" के कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रात: सर्वप्रथम बच्चों की प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसे  जनपद न्यायाधीश एम. पी.सिंह द्वारा हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। जो जनपद न्यायालय परिसर से प्रारम्भ होकर कलेक्ट्रेट परिसर जौनपुर में समाप्त हुई। प्रभात फेरी में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़ कर सहभागिता की गयी।  
    तदोपरान्त मीटिंग हाल में ''अंर्तराष्ट्रीय अहिंसा दिवस"" के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, शिविर को सम्बोधित करते हुए  जनपद न्यायाधीश एम.पी. सिंह द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर 2021 को भारत की भूमि पर मोहन दास करमचन्द्र गांधी का जन्म हुआ था। उनके व्यक्तित्व एवं कृत्यों से उन्हें ''महात्मा'' की उपाधि दी गयी। उनके द्वारा जनमानस को अहिंसा से अवगत कराया गया, उन्होंने न सिर्फ भारत की आजादी में अहम योगदान दिया अपितु एक विधि द्वारा संचालित देश एवं राज्य की नींव रखी। आज ही के दिन आज हमारे देश में एक और महापुरूष श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जन्म लिया था। उन्होनें भारत की स्वाधीनता संग्राम में अहम योगदान दिया और स्वतंत्र भारत के दूसरे प्रधानमंत्री भी बने। इनके द्वारा जय जवान जय किसान का नारा दिया गया था। इनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
         सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत द्वारा बताया गया कि 02 अक्टूबर 2021 से 14 नवम्बर 2021 तक चलने वाले ''आजादी का अमृत महोत्सव"" के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से विधिक सेवा गतिविधियों को सुदूरवर्ती क्षेत्रों के गांव-गांव तक यथा प्रत्येक परिवार के एक-एक सदस्य तक पहुंचाने का जो यह कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। विधिक सेवा की जानकारी आम जनमानस तक पहुॅंचाने के लिए जनपद के सभी न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, जिला पंचायत, ग्राम पंचायत तथा विधि छात्रों आदि के सहयोग की आवश्यकता है।
           आम जनता को विधिक सेवा सम्बन्धी जानकारी हेतु सूचना विभाग द्वारा प्रचार वाहन के एल.ई.डी. के माध्यम से नालसा थीम सांग एवं अन्य विधिक सेवाओं का सजीव प्रसारण अम्बेडकर तिराहा, नाथूपुर चौराहा, पचहटिया आदि सार्वजनिक स्थानों कराया गया।
        इसी क्रम में विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहॅुचाये जाने के उद्देश्य से जनपद न्यायाधीश की अगुवाई में साइकिल रैली निकालकर लोगों को जागरूक कराया गया। साइकिल रैली में जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, अपर जनपद न्यायाधीशगण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं कर्मचारीगण द्वारा सहभागिता की गयी।

*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3itQ0OB


from NayaSabera.com

Post a Comment

0 Comments