नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज,जौनपुर। कोरोना महामारी, डेंगू व बीमारी के कारण काल के गाल में समाए पांच शिक्षकों के आश्रितों को प्राथमिक शिक्षक संघ ने आर्थिक सहायता दी। सभी आश्रितों को कुल पांच लाख 55 हजार रु पये की राशि दिया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के सह संयोजक डॉ. अभिषेक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आर्थिक सहायता केवल सहायता नही है। जो शिक्षक साथी आज हमारे बीच में नही हैं उनका परिवार किसी भी परेशानी या जरूरत पर संगठन को आवाज दे। संगठन हर समय परिवार की मदद के लिए तैयार है। प्रधानाध्यापक जपटापुर डॉ. सभाजीत यादव, शिवपुर में कार्यरत रहे राजेश गौतम, मैनुद्दीनपुर में शिक्षा मित्र रहे बृजभूषण सिंह चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वहीं रामाश्रय यादव सहायक अध्यापक उसरहटा की किडनी रोग से व बीआरसी कार्यालय शाहगंज में बतौर एआरपी रहे दिनेश यादव का डेंगू से निधन हुआ था। उक्त परिवार की मदद के लिए ब्लाक के शिक्षकों ने आर्थिक सहयोग की राशि जुटाई। शुक्रवार को खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने उनके आश्रितों को एक लाख ग्यारह हजार रूपए की मदद की। इस मौके पर संगठन के वीरेंद्र सिंह, प्रशांत मिश्रा, डॉ. रत्नेश सिंह, अखिलेश यादव, दयाशंकर यादव, अशोक कुमार, रजनीश सिंह, बुधिराम, अशोक सोनकर, अनिरु ध्द मौर्य, राजू मयंक, धर्मेंद्र सिंह, बदरु ज्जमां आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2Yfp26t
from NayaSabera.com
0 Comments