नया सबेरा नेटवर्क
दो सौ गयारह दीपक से सजा मां का दरबार
जौनपुर। नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की मूर्तियों का दर्शन पूजन करने के साथ-साथ देवी जागरण एवं विविध कार्यक्रम भी कलाकारों द्वारा किये जा रहे हैं। कहीं राधा कृष्ण की झांकी तो कंही मां दुर्गा की झांकी तथा दर्शकों के मनोरंजन के लिए नाटकों का भी मंचन किया जा रहा है। जलालपुर संवाददाता के अनुसार तालामझवारा ग्राम स्थित ताले·ार महादेव दुर्गा पूजा समिति के द्वारा आयोजित जागरण कार्यक्रम में सुर संगम इवेंट ग्रुप के कलाकारों के द्वारा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों की रही धूम। मंगलवार की रात कलाकारों ने सुंदर नृत्य के जरिये पूरा समां बांध दिया। नितिन गुप्ता,कृष्ण, पवन साहू, शेरू, सोनू,अंजली,आदि ने राधा-कृष्ण, माँ काली की आकर्षक झांकी प्रस्तुत की। जिसको देख श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो उठे। भजन गायक पंकज सिन्हा तथा भजन गायिका शैली गगन,साधना सरगम,के द्वारा मसाने की होली बम बम बोल रहा है काशी,चुनैया ओढ़के, गीत गाकर लोगो को झूमने को मज़बूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ पूर्व प्रधान आरती चौबे व समित के पदाधिकारी धर्मेन्द्र चौबे, गोलू चौबे, बटुक, आशीष, सोनू, शशि,विनय,सर्वेश चौबे,भोले,जयप्रकाश रितेश ने मुख्यातिथि सब इंस्पेक्टर मनोज पांडेय व कलाकारों को मोमेंटो व चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया। आचार्य पंडित सुशील कुमार चौबे के द्वारा मंत्रोच्चारण के बाद कार्यक्रम आरम्भ किया गया। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बंसराज सिंह, इंस्पेक्टर विजय शंकर सिंह, पंडित राजेश मिश्रा, चन्दन, विनय सेठ, पवन गुप्ता पिंटू, संदीप सिंह, राजदेव यादव,ज्ञानू,आसुतोष पांडेय, नारायण पांडेय, राममूर्ति चौबे, रामलोचन चौबे ,अनिल चौबे, जगदीश चौबे,हौशिला चौबे, समेत क्षेत्र के लोग मौजूद रहे। सुजानगंज संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के गोहना मऊ ग्राम सभा क्षेत्र मे चारों धाम मंदिर में 211 दीपक से मां का आंगन सजाया गया। बताते चलें कि चारों धाम मंदिर सुजानगंज से प्रतापगढ़ रोड पर दस किमी की दूरी पर स्थित है। यहां पर भक्त सैकड़ों की संख्या में रोज दशर््ान पूजन करने हेतु आते हैं। यहां पर नौ दिन तक दिन रात जलने वाला जीवन ज्योति दीपक भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहता है। मंदिर के प्रबंधक पं.सत्यनारायण दूबे ने बताया विगत कई वर्षों से इस मंदिर प्रांगण पर जीवन ज्योत दीपक जलता रहता है। नवरात्रि पूर्ण होने पर होम के पश्चात प्रसाद वितरण किया जाता है दूरदराज से आने वाले भक्तजनों के लिए व्यवस्था रहती है। मंदिर के पुजारी पंडित अनिल कुमार दुबे ने कहा की माता की सेवा में ही परम सुख प्राप्त होता है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3FFqQqe
from NayaSabera.com
0 Comments